दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड - Shilpa Shetty updates

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए वर्ष 2019 के चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

Shilpa Shetty, Shilpa Shetty news, Shilpa Shetty  updates, Shilpa Shetty awarded Champion of Change Award
शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड

By

Published : Jan 20, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा को 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए वर्ष 2019 के चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में होगा बप्पी लाहिड़ी का यह पॉपुलर गाना

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

इस मौके पर शिल्पा ने कहा, 'मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है. जब हम अपना घर साफ रखते हैं, तो देश क्यों नहीं? इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए.'

उन्होंने आगे कहा, 'यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी अपने बहुमूल्य ग्रह की देखरेख करें.'

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आने वाली फिल्म 'निकम्मा' से अपने बॉलीवुड कमबैक की तैयारी कर रही हैं. शब्बीर खान के निर्देशन में बनने वाली 'निकम्मा' रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. फिल्म के साथ शिल्पा करीब 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं, फिल्म 5 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

शिल्पा के पास इसके अलावा 'हंगामा 2' भी है जो इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.

'हंगामा 2' के जरिए फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन 2013 की रिलीज 'रंगरेज' के बाद एक बार फिर बतौर निर्देशक काम करेंगे.

फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ परेश रावल, मीजान और प्रणीता सुभाष भी लीड रोल में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details