हैदराबाद : खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहने वालीं पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और बिग बॉस 13 (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर चर्चा में हैं. शहनाज की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है. इस तस्वीर में शहनाज स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. शहनाज की स्कूल के दिनों की वायरल हो रही इस तस्वीर में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
शहनाज गिल की यह खूबसूरत तस्वीर उनके एक फैनपेज से मिली है, जिसे विरल भयानी ने साझा किया है. तस्वीर में शहनाज ने लाल रंग का स्वेटर और काला ब्लेजर पहना हुआ है. तस्वीर में शहनाज अपनी सहेलियों के साथ दिख रही हैं.
शहनाज को पहचानना मुश्किल
शहनाज अपनी इस तस्वीर में भी अपने उसी हंसमुख अंदाज में दिख रही हैं, जैसे उन्हें मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी बिग बॉस सीजन 13 में देखा गया था, लेकिन अब शहनाज आज का लुक इतना बदल गया है कि उन्हें वायरल हो रही स्कूल के दिनों की इस तस्वीर में पहचानना मुश्किल हो रहा है.
इससे पहले शहनाज अपने रेनबो स्टाइल फोटोशूट के लिए चर्चा में आई थीं. साथ ही उन्हें फ्रेश फेस का भी अवार्ड मिला था. बता दें, शहनाज टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा बंटोर चुकी हैं.
शहनाज की सिद्धार्थ से मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों ने तेजी पकड़ी थी.
ये भी पढे़ं : 'बेल बॉटम' का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार खोलेंगे 1984 के प्लेन हाईजैक का राज