मुंबईः विद्या बालन के ह्यूमन कंप्यूटर और मैथ्य जीनियर शंकुतला देवी कैरेक्टर का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है.
विद्या ने ट्वीटर पर फर्स्ट लुक शेयर किया, पोस्टर में विद्या फ्लोरल बॉर्डर वाली ब्राइट रेड साड़ी में पोज दे रहीं हैं, उनके छोटे बाल और माथे पर गोल बिंदी लुक को पूरा कर रहे हैं.
अभिनेत्री ने लुक शेयर करते हुए एक्साइटमेंट के साथ कैप्शन दिया, 'हर दिन एक्साइटमेंट बढ़ रही है! मैथमैटिकल जीनियर शकुंतला देवी की जड़ों में जाने का समय आ गया है. शूटिंग शुरू.'
शकुंतला देवी के रोल में नज़र आएंगी विद्या बालन, देखें फर्स्ट लुक - विद्या बालन
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी' से उनकी कैरेक्टर शकुंतला देवी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है.
vidya
पढ़ें- टॉलीवुड में काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा था : विद्या बालन
अभिनेत्री आगे लिखतीं हैं, 'वह एक्स्ट्राऑर्डिनरी थीं, हर मायने में! जानिए अद्भुत बच्ची और ह्यूमन कंप्यूटर शंकुतला देवी की कहानी.'Last Updated : Sep 30, 2019, 8:25 PM IST