हैदराबाद : टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' भूलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. 90 के दशक का यह टीवी शो उस वक्त बच्चे, बूढ़े और जवान सबका फेवरेट होता था. अब 'शक्तिमान' को नए अवतार में पेश किया जा रहा है. इस बार 'शक्तिमान' छोटे नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर धूम मचाएगा. मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि 'शक्तिमान' का रोमांच अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
पोस्ट में बताया गया है कि सोनी पिक्चर्स ने 'शक्तिमान' के राइटर और इस किरदार को करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना से एक डील की है. डील के मुताबिक, शक्तिमान को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत शक्तिमान का एक टीजर भी लॉन्च किया है.
टीजर में शक्तिमान का नया लुक दिख रहा है, लेकिन सोनी पिक्चर्स ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि इस किरदार को कौन अभिनेता निभाएगा.
मुकेश खन्ना बने थे शक्तिमान