जब शाहरूख संग जेफ बेजोस ने बोला 'डॉन' का डायलॉग - अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस डॉन डायलॉग
अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने अभिनेता शाहरुख खान और जोया अख्तर के साथ मंच शेयर किया. इस दौरान जेफ शाहरूख की फिल्म 'डॉन' का फेमस डायलॉग बोलते नजर आए.
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने जेफ बेजोस के साथ अपनी मुलाकात को फिल्मी टच दिया, जब उन्होंने अमेज़ॅन के ग्लोबल सीईओ को अपनी हिट फिल्म "डॉन" से एक डायलॉग बोलने को कहा.
अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस गुरुवार को मुंबई में अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में पहुंचे. तीन दिन के भारत दौरे पर आए बेजोस ने आखिरी दिन इस इवेंट में अभिनेता शाहरुख खान और जोया अख्तर के साथ मंच शेयर किया और भारत में वीडियो कंटेंट को लेकर अमेजन प्राइम से जुड़ी कई घोषणाएं कीं.
बेजोस ने कहा कि बीते दो साल में भारत में अमेजन प्राइम वीडियो का वॉच टाइम 6 गुना बढ़ गया है और इसीलिए हमने तय किया है हम इस प्लेटफॉर्म पर अपना निवेश दोगुना करने जा रहे हैं.
इवेंट में शाहरुख ने बेजोस के साथ जमकर मस्ती की और कई मौकों पर उन्हें जमकर हंसाया. शाहरुख ने जेफ को अपनी फिल्म डॉन का डायलॉग (डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है) साथ-साथ दोहराने के लिए भी कहा.
हालांकि बेजोस ठीक से नामुमकिन नहीं बोल पाए तो शाहरुख ने इस शब्द की बजाय उनसे अंग्रेजी के 'इंपॉसिबल' शब्द का इस्तेमाल करवाया.
इस पल को अभिनेता रितेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.