दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिलीप कुमार के निधन पर चश्मा पहनकर गए शाहरुख खान हो रहे ट्रोल, लोग बोले- सब दिखावा है - शाहरुख खान ट्रोल हुए

दिलीप कुमार साहब के निधन (Dilip Kumar Demise) पर दमदार स्टाइल में पहुंचे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गए हैं. वे शाहरुख को उनके चश्मे पहनने पर जमकर ट्रोल कर उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Jul 8, 2021, 4:06 PM IST

हैदराबाद : बीते बुधवार हिंदी सिनेमा के युग कहे जाने वाले और 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन ने सबकी आंखें नम कर दी है. उनके निधन की खबर सुन पूरा बॉलीवुड उनके घर पर जा उमड़ा और दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की हिम्मत बांध, शोक व्यक्त किया. इधर, दिलीप साहब के घर शोक व्यक्त करने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) चश्मा पहनकर पहुंचे थे, जो दिलीप साहब के फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया. अब शाहरुख इस पर ट्रोल हो रहे हैं.

दिलीप साहब के निधन पर ऐसे पहुंचे थे 'किंग खान'

शाहरुख खान बुधवार को दिलीप साहब के निधन पर नीली जींस, सफेद रंग की टी-शर्ट और चश्मा लगाकर पहुंचे थे. शाहरुख ने दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो को तसल्ली दी. इस दौरान शाहरुख और सायरा फर्श बैठे हुए थे. इस तस्वीर में शाहरुख चश्मे में दिखे और नेटिजन्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. विरल भयानी ने यह वीडियो साझा की है.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड से एक और दुखद खबर, दिलीप कुमार के बाद अब इस मशहूर फिल्ममेकर का निधन

यूजर्स ने किया ट्रोल

शाहरुख खान हो रहे ट्रोल

शाहरुख के इस लुक पर एक यूजर ने लिखा, ऐसे समय में चश्मा लगाना, बॉलीवुड पूरी तरह के नकली है..यह सिर्फ दिखावा है. एक यूजर ने लिखा, 'मास्क पहनना चाहिए, वो नहीं पहना है, स्टाइल दिखाने के लिए चश्मा पहना है..यह लोग साइंस से परे हैं.' एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख पूरे स्टाइल और अंदाज में दिलीप साहब के निधन पर पहुचें.

बचाव में उतरे 'बादशाह' के फैंस

वहीं, शाहरुख के फैंस ने उनका बचाव किया. एक यूजर ने शाहरुख के बचाव में लिखा, 'निधन पर किसी का लुक कैसा है..यह मायने नहीं रखता है. हो सकता है कि वह शूटिंग छोड़कर आए हों. छोटी सोच के लोग इस तरह की बातें बनाते हैं. शाहरुख और अन्य स्टार का दिलीप साहब के प्रति कितना लगाव है वो दिखता है.' शाहरुख एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप कैसे इस शख्स से नफरत कर सकते हैं?

शाहरुख की अपकमिंग फिल्म

शाहरुख के फैंस को बता दें, इन दिनों 'किंग खान' अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल में फिल्म के लिए जॉन अब्राहम को भी शूट करते हुए देखा गया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में होंगी. फिल्म कब तक रिलीज होगी इस पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से भी बुरी खबर, 'आयरनमैन' के पिता का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details