दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' की शूटिंग हुई चंडीगढ़ में शुरू - जर्सी की शूटिंग शुरू

शाहिद कपूर स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग आज चंडीगढ़ में शुरू हो गई है. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का क्लैपबोर्ड शेयर करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

shahid kapoor starrer jersey kickstarts shoot in chandigarh
shahid kapoor starrer jersey kickstarts shoot in chandigarh

By

Published : Dec 14, 2019, 8:48 PM IST

मुंबईः अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की टीम जिसमें शाहिद कपूर, पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर शामिल हैं, उन्होंने फिल्म की शूटिंग शनिवार को चंडीगढ़ में शुरू कर दी है.

'जर्सी' तेलुगू हिट फिल्म की हिंदी रीमेक है जिसे डायरेक्ट किया है गौतम तिन्नानूरी ने. फिल्म के तेलुगू वर्जन को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था.

विकास बहल की फिल्म शानदार के बाद अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में एक बार फिर से पिता-पुत्र की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.

फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की.

अभिनेता ने फिल्म के क्लैपबोर्ड और अवॉर्ड ट्रॉफी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने सपनों का पीछा करने के लिए कभी देर नहीं होती. #जर्सी... सफर शुरू हो गया. @gowtamnaidu @mrunalofficial2016 @itsalluarvind @amanthe gill @srivenkateshwaracreations.'

पढ़ें- सजा न मिलने पर #HangTheRapist, एनकाउंटर पर विरोध?

बता दें कि 'जर्सी' की शूटिंग आज से करीब दो हफ्ते पहले शुरू होने वाली थी लेकिन शाहिद कपूर की तबियत खराब होने की वजह से शूटिंग शेड्यूल में तब्दीली करनी पड़ी, हालांकि अभिनेता ने अपने तबितय पर ध्यान न देते हुए अपने वादे को पूरा करते हुए फिल्म को जल्द शुरू करने की बात कही थी.

अपकमिंग फिल्म में 'कबीर सिंह' एक्टर एक ओल्ड एज क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगे वहीं उनके पिता पंकज कपूर फिल्म में उनके मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे.

फिल्म 'जर्सी' की कहानी एक पिता जिसका नाम अर्जुन(नानी) है, उसके बारे में है, वह एक टैलेंटेड मगर फेल क्रिकेटर है, जो अपने 30 की उम्र के आखिरी सालों में अपने बेटे के इंडियन टीम की जर्सी गिफ्ट करने का सपना पूरा करने के क्रिकेट में वापसी करता है.

फिल्म अगले साल 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें 'सुपर 30' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में नजर आएंगी.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details