दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख ने फैंस को दिया यह टास्क, जीतने पर एक्टर से वीडियो कॉल करने का मिलेगा मौका - Shah rukh khan special task for fans winner will get chance of video call with srk

शाहरुख खान की कंपनी के तहत एक वेब सीरीज 'बेताल' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी से जुड़ा हुआ एक टास्क अभिनेता ने अपने फैंस को दिया है. जिसे पूरा करने पर 3 विजेताओं को किंग खान से वीडियो कॉल पर बात करने का मौका मिलेगा.

Shah rukh khan special task for fans winner will get chance of video call with srk
शाहरुख ने फैंस को दिया यह टास्क, जीतने पर एक्टर से वीडियो कॉल करने का मिलेगा मौका

By

Published : May 10, 2020, 6:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज 'बेताल' रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर बीते 8 मई को रिलीज हो चुका है. जिसे पेट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है.

ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख के फैन उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच शाहरुख ने अपने फैंस के लिए एक टास्क दिया है, जिसे पूरा करने पर 3 विजेताओं को ऐसा तोहफा मिलने वाला है, जो किसी के लिए भी खुश कर देने वाला है.

दरअसल, एक्टर ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'बेताल' के चलते अपने फैंस को एक टास्क दिया है. शाहरुख चाहते हैं कि लॉकडाउन के बीच लोग इस समय को एंटरटेनिंग बनाएं और 'डरावनी' इनडोर फिल्में बनाएं. इस टास्क के तहत तीन विजेताओं को शाहरुख खान से वीडियो कॉल का मौका मिलेगा, जिसकी जानकारी खुद किंग खान ने एक पोस्ट के जरिए दी है.

पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'एक अच्छी डरावनी फिल्म या सीरीज कौन एंजॉय नहीं करता. मैं तो करता हूं. क्योंकि इन दिनों हम सभी क्वारंटीन में हैं तो हमें कुछ खाली समय मिला है. ऐसे में मैंने सोचा कि क्वारंटीन के दौरान हम सभी को थोड़ा सा काम करना चाहिए. जो मजेदार, रचनात्मक और डरावना हो.'

पोस्ट के साथ शाहरुख ने लोगों को यह शॉर्ट फिल्म बनाने के कुछ नियम भी बताए हैं. जिनके अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो करना जरूरी होगा.

किंग खान ने इसके साथ ही वीडियो मेल करने के लिए एक मेल आईडी भी जारी की है, जिसमें लोगों को अपने वीडियो भेजने हैं. वीडियो शेयर करने की आखिरी तारीख 18 मई है. वहीं इस टास्क के किन्हीं तीन लकी विजेताओं को शाहरुख के साथ वीडियो कॉल का मौका मिलेगा. शाहरुख खुद इन विजेताओं को कॉल करके उनसे बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details