मुंबई : बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने आज अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं.
इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ऐसे में इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है. शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो कि 'डीडीएलजे' में उनके किरदार का नाम था. उन्होंने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
शाहरुख खान का ट्विटर हैंडल शाहरुख ने अपनी इस फिल्म की कुछ झलकियों से जुड़ा यह मजेदार पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें काजोल के साथ उनके कई खूबसूरत सीन नजर आ रहे हैं.
शाहरुख के अलावा काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदलकर सिमरन रख लिया है और अपने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
बता दें, शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है
शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसके साथ ही इसने दर्शकों के बीच खूब तहलका मचाया था. इस फिल्म के लिए लोगों के लिए लोगों के दिलों में आज भी उतना ही प्यार है, जितना कि 25 साल पहले था. यह फिल्म कई इतिहास भी रच चुकी है.
पढ़ें : डीडीएलजे : शाहरुख और काजोल की रोमांटिक फिल्म की रिलीज को 25 साल
साथ ही यह देश के सिनेमाघरों में सबसे लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है. शाहरुख और काजोल के अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.