हैदराबाद : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान इन दिनों एक्टर विक्की कौशल संग अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. रविवार सुबह वह वैनिटी वेन में शूट के लिए तैयार हो रही थीं. वहीं, मेकअप दौरान वेन में ऐसा हादसा हुआ, जिससे एक्ट्रेस और उनके मेकअप आर्टिस्ट के होश उड़ गए. इस पूर हादसे का वीडियो सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. यह वीडियो सारा के फैंस को चिंता में डाल रहा है. आखिर क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं?
वैनिटी वेन में बैठीं सारा अली खान मेकअप के दौरान मेकअप आर्टिस्ट से बात कर रही थीं कि तभी एक ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट से सारा अली खान की चींख निकल गई. इस भयानक हादसे को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर सारा अली खान ने घोस्ट ईमोजी के साथ मॉर्निंग लाइक दिस लिखा और नीचे दाईं और बब्ल और उसके साथ ब्लास्ट साइन शेयर किया है.
इससे पता चलता है कि मेकअप मिरर पर लगे बल्ब के फटने से यह हादसा हुआ है. एक्ट्रेस ने सिर्फ यह वीडियो साझा किया है. हालांकि, इस हादसे में सारा को चोट आई है या नहीं इसका खुलासा नहीं किया गया है.