दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान ने पहनी साड़ी तो सोशल मीडिया पर मचा शोर, देखें तस्वीरें - साड़ी लुक

सारा अली खान साड़ी में नजर आई हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस को उनपर गर्व हो रहा है. दरअसल, एक ग्लोबल इवेंट में सारा अली खान साड़ी पहनकर पहुंची थीं. सारा की साड़ी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब शोर कर रही हैं.

सारा अली खान
सारा अली खान

By

Published : Sep 27, 2021, 5:34 PM IST

हैदराबाद :स्टारकिड सारा अली खान का स्टाइल सभी अभिनेत्रियों से सबसे जुदा है. सारा अली खान अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती हैं. अब सारा अली खान साड़ी में नजर आई हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस को उनपर गर्व हो रहा है. दरअसल, एक ग्लोबल इवेंट में सारा अली खान साड़ी पहनकर पहुंची थीं. सारा की साड़ी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब शोर कर रही हैं.

सारा अली खान

सारा अली खान का साड़ी लुक

पहले बात कर लेते हैं सारा अली खान के साड़ी वाले लुक की. सारा अली खान ने गाजिरी रंग की मल्टी कलर साड़ी पहनी हुई है. साड़ी के रंग से मिलती-जुल्ती चूड़िया डाली हैं और अपने इस देसी लुक को वेल्वेट की बिंदी से परफेक्ट किया है.

सारा अली खान

सारा ने बालों को खुला ही छोड़ा, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. सारा इन तस्वीरों में एक भारतीय नारी की तस्वीर पेश कर रही हैं.

सारा अली खान

सारा ने शेयर की साड़ी वाली तस्वीरें

अब जब सारा अली खान ने अपनी साड़ी वाली तस्वीरें अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की तो माहौल कुछ और ही बन गया. सारा का एक-एक फैन उनके इस देसी लुक की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

सारा अली खान

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ये शानदार तस्वीरें साझा की हैं. फोटो के साथ सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है 'Because women in a Sari, Are always Pyaari'. (यानि, साड़ी में नारी हमेशा प्यारी लगती हैं).

फैंस को हो रहा गर्व

एक यूजर ने लिखा, ग्लोबल इवेंट में सारा साड़ी पहनकर पहुंची वाकई में तारीफे काबिल ह, आज हमें उनपर गर्व हैं.' सारा का एक और फैन लिखता है, 'मैं तो बस सारा को ही देखता रहा.'

सारा अली खान

ये भी पढे़ं : यश चोपड़ा की सिर्फ इन 8 फिल्मों से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details