दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना कपूर से अपने रिश्ते पर बोलीं सारा अली खान, कहा- 'वो मेरी दोस्त हैं, लेकिन..'

सारा अली खान करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो करीना की बहुत पड़ी फैन भी हैं. अब एक इंटरव्यू में सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की. सारा ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है.

Sara Ali Khan: Kareena is my friend but more than that, she is my father's wife

By

Published : Aug 22, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारा अली खान करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो करीना की बहुत पड़ी फैन भी हैं. अब एक इंटरव्यू में सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की. सारा ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है.

अभिनेत्री ने कहा- "करीना कपूर मेरी दोस्त हैं. लेकिन इससे ज्यादा वो मेरे पापा (सैफ अली खान) की पत्नी हैं. मैं उनकी इज्जत करती हूं. मुझे लगता है कि वो मेरे पापा को खुश रखती हैं. हम दोनों एक ही प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते हैं. एक ही वर्ल्ड है."

बता दें कि सारा का जन्म सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से हुआ हैं. सैफ और अमृता ने 2004 में तलाक ले लिया था. 2012 में सैफ ने करीना से शादी की. अमृता सिंह से सैफ को दो बच्चे हैं. सारा और इब्राहिम. वहीं करीना से सैफ को एक बेटा है. बेटे का नाम है तैमूर अली खान.

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने बताया था कि सैफ और करीना की शादी के दिन अमृता ने उन्हें तैयार किया था.

सारा अली खान, करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हैं एक इंटरव्यू में कहा था- "मैं करीना के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हूं. मेरा मानना है कि करीना बेहद पेशेवर हैं. जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अद्भुत है. इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी."

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details