दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कभी गम में ,कभी प्यार से खफा हुईं Sara , 30 सेकंड के VIDEO में दिखे 15 इमोशन - वर्ल्ड इमोजी डे

वर्ल्ड इमोजी डे पर भी सारा ने मजाक करते हुए एक रोमाटिंक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने इमोजीज की तरह अपना फेश एक्सप्रेशन शो किया है.

sara ali khan
कभी गम में ,कभी प्यार से, कभी खफा हुईं Sara

By

Published : Jul 18, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 1:49 PM IST

हैदराबाद :सारा अली खान आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे पर भी सारा ने मजाक करते हुए एक रोमाटिंक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने इमोजीज की तरह अपना फेश एक्सप्रेशन शो किया है.

वीड‍ियो में सारा ने हर तरह के इमोजीज जैसा अपना भाव दिखाया है. और तो और, सारा ने इमोजीज के कलर से भी अपना आउटफ‍िट मैच किया है. उन्होंने यलो अटायर में ये वीड‍ियो बनाया है. चौंकने वाले एक्सप्रेशन से शुरुआत कर सारा ने क्यूट, एंग्री, इमोशनल, हैप्पी, टीजिंग, अपसेट सभी तरह के इमोजी एक्सप्रेशन को लाइव कर दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा' वर्ल्ड इमोजी डे है, तो अपने तरीके से इसका मजा ले.

गौरतलब है कि बीते दिनों सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का स्वागत शायरी से किया था. 'सारा की शायरी' नाम से अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट बिल्कुल शायराना था. एक्ट्रेस ने शायरी को पूरा करने के लिए खुद के एक शानदार वीडियो का सहारा लिया. वीडियो में बोट राइडिंग का लुत्फ लेते हुए सारा को देखा गया था. सारा हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं क्योंकि वीडियो में उन्हें सफेद सूट पहने देखा देखा गया था. हवा के झोंके से उनके बाल उड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें :फर्स्ट नाइट में ही दिशा संग राहुल खा गए गच्चा, रात को 3 बजे कमरे में...

कामाख्या मंदिर दर्शन के दौरान सोशल मीडिया ट्रोल हुईं थी सारा

बीते दिनों सारा अली खान असम के मशहूर कामाख्या देवी मंदिर में पहुंचीं. उन्होंने मंदिर से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सारा की तस्वीरें देखकर कई यूजर्स उनके धर्म के बारे में सवाल करने लगे थे.

तस्वीर के अपलोड होते ही कुछ फैंस ने जहां सारा को अपना कमेंट बॉक्स ऑफ कर लेने की नसीहत दी, तो वहीं कुछ सारा की इन तस्वीरों को देख उनके धर्म पर सवाल उठाने लगे. एक यूजर लिखते हैं, सारा आप किस धर्म को फॉलो करती हैं. हिंदू या मुस्लिम. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, आप हिंदू हो या मुस्लिम.

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलिवुड डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल रणवीर सिंह के साथ सारा की फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई थी. 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' और वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई थीं. अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details