हैदराबाद : सारा अली खान (Sara Ali Khan is Celebrating her 26th birthday) का आज 26वां बर्थडे है. ऐसे में वह अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाने के लिए पैपराजी के सामने पहुंचीं. इतना ही नहीं वायरल हो रही इस वीडियो में सारा अली खान हाथ में अपना बर्थडे केक लिए खड़ी हैं, जिसे उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी और फैंस को खिलाया.
वीडियो में सारा का लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. सारा ने रिप्ड डेनिम के साथ शॉर्ट व्हाइट कैजुअल शर्ट पहनी हुई है. सारा ने काले रंग का मास्क लगाया हुआ और बालों को दो भागों में बाट खुला रखा हुआ है. सारा वाकई में इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
सारा को बधाई देने का तांता लगा हुआ है और इधर सुबह से उन्हें बॉलीवुड गलियारे के कई स्टार्स जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं. इसमें उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने भी इंस्टा स्टोरी में एक मोनोक्रॉम तस्वीर शेयर जन्मदिन बधाई और आशीर्वाद दिया था.
सारा अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे सारा अली खान, आपका यह साल खुशियां, कामयाबी, प्यार, यादें, अच्छे सफर, भोजन और एब्स से भरा हो, अपना वो बेस्ट काम दिखाती रही हो, जिसके लिए हर कोई आपसे प्यार करता है.'