दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैंस के सामने सारा अली खान ने काटा केक, लुक देख एक फैन बोला- OMG - सारा अली खान 26वां बर्थडे

सारा अली खान (Sara Ali Khan is Celebrating her 26th birthday) का आज 26वां बर्थडे है. ऐसे में वह अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाने के लिए पैपराजी के सामने पहुंचीं. इतना ही नहीं वायरल हो रही इस वीडियो में सारा अली खान हाथ में अपना बर्थडे केक लिए खड़ी हैं, जिसे उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी और फैंस को खिलाया.

सारा अली खान
सारा अली खान

By

Published : Aug 12, 2021, 5:57 PM IST

हैदराबाद : सारा अली खान (Sara Ali Khan is Celebrating her 26th birthday) का आज 26वां बर्थडे है. ऐसे में वह अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाने के लिए पैपराजी के सामने पहुंचीं. इतना ही नहीं वायरल हो रही इस वीडियो में सारा अली खान हाथ में अपना बर्थडे केक लिए खड़ी हैं, जिसे उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी और फैंस को खिलाया.

वीडियो में सारा का लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. सारा ने रिप्ड डेनिम के साथ शॉर्ट व्हाइट कैजुअल शर्ट पहनी हुई है. सारा ने काले रंग का मास्क लगाया हुआ और बालों को दो भागों में बाट खुला रखा हुआ है. सारा वाकई में इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

सारा को बधाई देने का तांता लगा हुआ है और इधर सुबह से उन्हें बॉलीवुड गलियारे के कई स्टार्स जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं. इसमें उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने भी इंस्टा स्टोरी में एक मोनोक्रॉम तस्वीर शेयर जन्मदिन बधाई और आशीर्वाद दिया था.

सारा अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे सारा अली खान, आपका यह साल खुशियां, कामयाबी, प्यार, यादें, अच्छे सफर, भोजन और एब्स से भरा हो, अपना वो बेस्ट काम दिखाती रही हो, जिसके लिए हर कोई आपसे प्यार करता है.'

सारा की सौतेली मां और करीना कपूर खान ने बेटी को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक, ब्यूटीफुल..जीवन में एक अच्छा दोस्त मिले.'

वहीं, सारा की बुआ सबा अली खान लिखती हैं, 'जन्मदिन मुबारक, मुझे हमेशा याद रहेगा कि तुम मेरी पहली बेबी गर्ल हो, प्यारी और परवाह करने वाली दयालु लड़की...मेरी जान..खुश रहो...स्वस्थ रहो.'

इनके अलावा सारा अली खान को अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया, सोहा अली खान, राधिका मदान, मनीष मल्होत्रा और पुनित मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी.

ये भी पढे़ं : अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा बनना चाहती हैं मां, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details