बाबा ने खबर का खंडन करते हुए बताया है कि वो किसी भी सीट से चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. संजय ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, "लोकसभा चुनावों में मेरे खड़े होने की खबरें झूठी हैं. मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त को सपोर्ट कर रहा हूं."
संजय ने अपनी बहन का सपोर्ट किया और लोगों से अपील की कि वो चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और वोट डालने जाएं. उन्होंने कहा, "मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तादात में वोट डालने जाएं."
बता दें, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त मनमोहन सरकार में खेल मंत्री रहे थे. साल 2004 से 2005 के दौरान उन्होंने ये कार्य भार संभाला था. सुनील की बेटी प्रिया भी सांसद रह चुकी हैं.