दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान से दुखी हैं एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी?, कहा- दोस्ती की है..निभानी तो पड़ेगी - sangeeta bijlani and salman khan movies

मशहूर फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी अपनी फिल्मों से कम और सलमान खान संग अफेयर को लेकर अधिक चर्चा में रही हैं. संगीता और सलमान खान के बीच दस साल अफेयर रहा. संगीता और सलमान शादी करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से दोनों का यह ख्वाब कभी पूरा नहीं हो पाया. अब एक इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग दोस्ती पर अपनी बात रखी है.

संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी

By

Published : Sep 19, 2021, 4:17 PM IST

हैदराबाद :मशहूर फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी अपनी फिल्मों से कम और सलमान खान संग अफेयर को लेकर अधिक चर्चा में रही हैं. संगीता और सलमान खान के बीच दस साल अफेयर रहा. संगीता और सलमान शादी करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से दोनों का यह ख्वाब कभी पूरा नहीं हो पाया. अब एक इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग दोस्ती पर अपनी बात रखी है.

संगीता का फिल्मी करियर

संगीता ने फिल्म 'त्रिदेव' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन 'त्रिदेव' से पहले उनकी फिल्म 'कैदी' और 'हथियार' सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. बावजूद इसके संगीता को फिल्म 'त्रिदेव' से ही पहचान मिली. संगीता ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 25 फिल्मों में काम किया. सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन संग शादी रचा ली, लेकिन साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया.

बॉलीवुड की बिजली थीं संगीता

बता दें, संगीता ने महज 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. संगीता ने साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. बॉलीवुड में संगीता को शुरुआती दिनों बिजली के नाम से प्रसिद्धि मिली थी.

सलमान खान के बारे में क्या बोलीं संगीता

संगीता ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सलमान खान और वह आज भी अच्छे दोस्त हैं. संगीता ने सलमान से दोस्ती पर कहा कि बहुत अच्छी बात है जिन लोगों को हम अच्छे से जानते हैं तो कोशिश करो कि उनके अच्छे दोस्त बने रहें. दोस्ती की है....निभानी तो पड़ेगी.

फिर से अभिनय करेंगी संगीता बिजलानी

अभिनय में वापसी को लेकर भी संगीत से सवाल किए गये. संगीता का कहना है कि वह एक्टिंग से किनारा कर चुकी हैं. बावजूद इसके उनके पास आज भी कई फिल्मों के ऑफर आते हैं. संगीता का अभिनय में वापसी को लेकर कहना है कि अगर उन्हें किसी फिल्म या वेबसीरीज में सटीक और सेंसेटिव किरदार ऑफर होगा तो वह जरूर करेंगी. बता दें, हाल ही में संगीता डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-4 में को-एक्टर जैकी श्रॉफ संग पहुंची थीं, जहां संगीता ने जैकी संग स्टेज पर डांस भी किया था.

ये भी पढे़ं :Bigg Boss OTT विजेता दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग मनाया जश्न, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : 'टाइगर-3' के लिए इमरान हाशमी ने जिम में कितना बहाया पसीना, खुद शेयर किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details