मुंबईः बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने अपने फैंस को ट्रीट दी. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सलमान आइकोनिक डांस नंबर 'उर्वशी' की बीट्स पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में भाईजान अकेले नहीं हैं. कोरियोग्राफर और सुपर डांसर 'प्रभु देवा', फिल्मेकर साजिद नडियाडवाला और साउथ के फेमस एक्टर 'किच्चा सुदीप' भी सलमान के साथ स्टेप से स्टेप मिलाकर धुन पर थिरक रहे हैं.
सलमान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर डांस वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "डांस क्लास फ्रोम द मास्टर हिमसेल्फ प्रभु देवा, किच्चा सुदीप, साजिद नडियाडवाला."
'उर्वशी' की धुन पर 'प्रभु देवा' संग थिरकते नज़र आए सलमान
सुपरस्टार 'सलमान खान' ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें सलमान खान डांस मास्टर 'प्रभु देवा' से डांस क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं.
salman
पढ़ें- सलमान खान की फिल्म का नाम भी मेंटल था, तब किसी ने कुछ नहीं कहा : कंगना रनौत
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर ने 'संजय लीला भंसाली' की फिल्म "इंशाअल्लाह" भी साइन की है जिसमें सलमान, 'आलिया भट्ट' के अपोजिट नजर आएंगे.