हैदराबाद :अनीस बज्मी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल का शोर काफी लंबे समय से हो रहा है. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर इन अफवाहों का पहले ही खंडन कर चुके हैं. फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है और बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हो सकते हैं.
एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल के मुताबिक, फिल्म को लेकर अनीस बज्मी और सलमान खान के बीच फिलहाल कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
अब रिपोर्ट आ रही है कि फिल्म 'नो एंट्री' के मेकर्स सलमान को लेकर मन बना रहे हैं. अब फिल्म के सीक्वल के लिए एक डायरेक्टर की भी तलाश की जा रही है.
फिल्म के सीक्वल में सलमान का रोल दमदार और अहम बताया जा रहा है. बता दें साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था.