मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान जो शुक्रवार को 54 साल के हुए हैं, उन्होंने फैंस को ढेर सारे बर्थडे विशेज के लिए अपने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया कहा है.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरे सभी फैंस को बहुत बड़ा थैंक्यू....'
सलमान खान ने फैंस को बर्थडे विशेज के लिए कहा 'शुक्रिया'
शुक्रवार को 54 साल के हुए बॉलीवुड के भाईजान ने अपने हजारों-लाखों फैंस को ढेर सारी विशेज देने के लिए बहुत बड़ा 'थैंक्यू' कहा.
पढ़ें- सैफ-तब्बू की 'जवानी जानेमन' का टीजर रिलीज
'मैंने प्यार किया' स्टार के लिए जन्मदिन के अलावा एक और खुशखबरी आई कि उनकी बहन अर्पिता के घर एक नन्हीं परी आई है, अभिनेता एक बार फिर मामा बन गए हैं. उनकी बहन अर्पिता खान ने स्टार के बर्थडे के दिन बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
अभिनेता ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में स्वागत है आयत. शुक्रिया अर्पिता और आयुष पूरे परिवार को इस बेस्ट बर्थडे गिफ्ट के लिए. जो भी यह पढ़ रहे हैं वे दुआएं दें और यह बड़ी होकर सबका नाम रौशन करे. प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. आप सब बहुत दयालु रहे हैं, थैंक्यू थैंक्यू थैंक्यू!'