दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सरोगेसी के जरिए सलमान खान बनेंगे पिता!....

एक वेबसाइट के मुताबिक सलमान सरोगेसी के जरिए पिता बनने पर विचार कर रहे हैं.

salman khan opting for surrogacy to become father

By

Published : May 10, 2019, 11:02 AM IST

Updated : May 10, 2019, 2:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जी हां...अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो एक सवाल आपके दिमाग में जरूर घूमता होगा कि सलमान खान कब शादी करेंगे?.. इस सवाल का जवाब आज तक किसी को नहीं मिला है, लेकिन सलमान शादी कब करेंगे इसके बारे में तो पता नहीं पर वो पिता बनने के बारे में जरूर विचार कर रहे हैं.

जी हां!....आपने एक दम ठीक पढ़ा. सलमान पिता बनने के बारे में विचार कर रहे हैं वो भी बिना शादी करे. एक वेबसाइट के मुताबिक सलमान सरोगेसी के जरिए पिता बनने पर विचार कर रहे हैं. वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान को बच्चे कितने पसंद हैं.

बच्चों के लिए उनका प्यार कई मौकों पर देखने को मिला है. अब क्योंकि सलमान का शादी करने को लेकर अभी तक कोई विचार नहीं है इसलिए वो सेरेगेसी के जरिए पिता बनने पर विचार कर रहे हैं. अगर सलमान सेरेगेसी के जरिए पिता बनते हैं तो ऐसा करने वाले वो पहले एक्टर नहीं होंगे.

इससे पहले शाहरुख खान, करण जौहर, एकता कपूर, सनी लियोनी भी सेरेगसी के जरिए पेरेंट बने हैं. वैसे आपके बता दें कि सलमान की उम्र 53 साल है. वर्क फ्रंट की बात करें तो दबंग खान की फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में होंगी. फिल्म का ट्रेलर, कई पोस्टर और तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं.

salman khan opting for surrogacy to become father
Last Updated : May 10, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details