मुंबई : 'दबंग 3' में सलमान खान को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर शबीना खान ने अभिनेता की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सलमान जमीन से जुड़े इंसान हैं, जिनका दिल सोने का है. शबीना ने कहा, "उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा शानदार होता है.
मेरे लिए उनके जैसे स्टार को कोरियोग्राफ करना बहुत बड़ी बात है और मुझे खुद पर गर्व होता है. उनका दिल सोने का है और वह जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. जब मैं एक असिस्टेंट थी, तो वह मुझे मेरे नाम से बुलाते थे, लेकिन अब वह मुझे मैडम कहकर बुलाते हैं. मुझे उनका शिष्टाचार बहुत पसंद आता है."
'जय हो', 'दबंग', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अभिनेता के साथ काम कर चुकीं शबीना खान से सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो कोरियोग्राफर ने कहा, "अगर आप सलमान को जानते हैं तो उन्हें कोरियोग्राफ करना मुश्किल नहीं है.