दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरियोग्राफ शबीना खान का सलमान को लेकर सामने आया बड़ा बयान

सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' में भाईजान को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर शबीना खान ने अभिनेता ने लिए कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सलमान हैं बेहद खुश.

Salman Khan is down to earth: 'Dabangg 3' choreographer Shabina Khan
Salman Khan is down to earth: 'Dabangg 3' choreographer Shabina Khan

By

Published : Dec 5, 2019, 7:15 PM IST

मुंबई : 'दबंग 3' में सलमान खान को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर शबीना खान ने अभिनेता की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सलमान जमीन से जुड़े इंसान हैं, जिनका दिल सोने का है. शबीना ने कहा, "उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा शानदार होता है.

मेरे लिए उनके जैसे स्टार को कोरियोग्राफ करना बहुत बड़ी बात है और मुझे खुद पर गर्व होता है. उनका दिल सोने का है और वह जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. जब मैं एक असिस्टेंट थी, तो वह मुझे मेरे नाम से बुलाते थे, लेकिन अब वह मुझे मैडम कहकर बुलाते हैं. मुझे उनका शिष्टाचार बहुत पसंद आता है."



'जय हो', 'दबंग', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अभिनेता के साथ काम कर चुकीं शबीना खान से सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो कोरियोग्राफर ने कहा, "अगर आप सलमान को जानते हैं तो उन्हें कोरियोग्राफ करना मुश्किल नहीं है.

पढ़ें- 'बहू बेगम' में नूर ने किया रजिया को किडनैप, 'पटियाला बेब्स' में मिनी जैसा बनना चाहती है आर्या



जैसा कि मैं उनके साथ काफी लंबे वक्त से काम कर रही हूं, तो मेरे लिए यह बहुत मुश्किल नहीं था, क्योंकि मुझे उनकी स्टाइल के बारे में पता था. वह ज्यादा अभ्यास नहीं करते हैं. मैं सेट पर स्टेप के कई विकल्प के साथ जाती हूं और उन्हें दिखाती हूं. वह सेट पर ही 10 मिनट अभ्यास करते हैं और शोट दे देते हैं."



वहीं कोरियोग्राफर ने यह भी खुलासा किया कि चुलबुल पांडेय जैसे किरदार के लिए स्टेप बनाने में वक्त लगता है, क्योंकि वह एक महिला हैं और उन्हें माचो मैन के किरदार में ढलने में वक्त लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details