मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले दो महीने से अपने पनवेल फार्म हाउस में रह रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह उनके फार्म हाउस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. इसमें निसर्ग चक्रवात की वजह से फार्महाउस पर तबाही का मंजर साफ देखने को मिल रहा है. यह तस्वीरें यूलिया वंतूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कई जगह पेड़ टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं.
उसके बाद हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और यूलिया फार्म हाउस में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई इस पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रण को वास्तविकता में बदलने की कोशिश की है. इसमें सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है.