दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विश्व पर्यावरण दिवस : सलमान ने पनवेल फार्महाउस के सड़क पर लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भाईजान अपने पनवेल फार्महाउस में निसर्ग चक्रवात की तबाही के बाद सड़क पर गिरे पेड़ों की साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस काम में यूलिया वंतूर भी उनका पूरा साथ दे रही हैं.

world environment day salman khan cleaning the streets with lulia
विश्व पर्यावरण दिवस पर सलमान के साथ यूलिया ने सड़क पर लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 6, 2020, 7:24 AM IST

मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले दो महीने से अपने पनवेल फार्म हाउस में रह रहे हैं.

शुक्रवार की सुबह उनके फार्म हाउस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. इसमें निसर्ग चक्रवात की वजह से फार्महाउस पर तबाही का मंजर साफ देखने को मिल रहा है. यह तस्वीरें यूलिया वंतूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कई जगह पेड़ टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं.

उसके बाद हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और यूलिया फार्म हाउस में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई इस पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रण को वास्तविकता में बदलने की कोशिश की है. इसमें सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है.

वीडियो में भाईजान सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं. सड़क पर पड़े पत्ते और कचरे को सलमान खुद उठा रहे हैं और साफ कर रहे हैं. एक्टर के साथ यूलिया वंतूर भी सड़क पर सफाई में जुटी हुई हैं.

दोनों ही कलाकारों ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूलिया ने लिखा, सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. हमनें तो अपना योगदान दे दिया है.

सलमान के अलावा भी कई सितारों ने मिलकर लोगों को पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details