मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'भारत' का एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सलमान का लुक 1990 के दशक के उनके लुक की याद दिला रहा है.
'भारत' में अपने भूरे बाल और दाढ़ी वाले अवतार के बाद सलमान ने मंगलवार को एक और पोस्टर जारी किया, जिसमें वह युवा अवतार में नजर आ रहे हैं.
सलमान ने लिखा है, 'जवानी हमारी जानेमन थी! 'भारत' की जवानी.'
'भारत' का नया पोस्टर देख आपको याद आएगा सलमान का 90 के दशक का लुक
पोस्टर में सलमान का लुक 1990 के दशक जैसा दिख रहा है. वह एक सर्कस कलाकार के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
PC-Instagram