मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान ने रविवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. अभिनेता ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि करीना और उनका बेटा 'सुरक्षित और स्वस्थ' हैं. सैफ अली खान ने बयान जारी करते हुए कहा, 'करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है. मां और बेबी दोनों ही सुरक्षित और स्वस्थ हैं. इतना समर्थन के लिए फैन्स का दिल से शुक्रिया और उन्हें ढेर सारा प्यार.'
पढ़ें : करीना कपूर खान ने दिया बेटे को जन्म
सैफ अली खान और करीना पहले से ही चार साल के बेटे तैमूर के माता-पिता हैं.