दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन से 'डर' गए सैफ अली खान, बोले- छोड़ देता 'विक्रम वेधा' अगर आती ये बात - विक्रम वेधा

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार को लेकर तमिल की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक का ऐलान बहुत पहले ही हो चुका है और फिल्म फ्लोर पर है. अब सैफ अली खान ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

By

Published : Sep 5, 2021, 12:28 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार को लेकर तमिल की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक का ऐलान बहुत पहले ही हो चुका है और फिल्म फ्लोर पर है. अब सैफ अली खान ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मीडिया से बात करते हुए सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा किया कि वह फिल्म 'विक्रम वेधा' क्यों नहीं कर रहे थे, उन्होंने कहा कि वह ऋतिक की तरह से एक प्रोफेशनल और फाइन डांसर नहीं हैं. सैफ ने साफतौर पर कहा कि अगर फिल्म मेकर्स ने उन्हें ऋतिक के साथ डांस करने पर मजबूर किया तो वह फिल्म छोड़ देंगे. तैमूर अली खान के पापा ने आगे कहा कि जब कोई भी उन्हें ऋतिक के साथ नाचने पर मजबूर नहीं कर सकता.

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन

इस दौरान सैफ ने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा 'विक्रम वेधा' में काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण है. सैफ ने कहा कि ऋतिक सिनेमा की शान, बेहतरीन डांसर, एक्टर और हैंडसममैन हैं.'

बता दें, विक्रम वेधा (तमिल) साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दो तमिल एक्टर आर माधवन और विजय सेतुपथि ने क्रमश: पुलिस एजेंट और गैंगस्टर की अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया था. अब 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में सैफ पुलिस एजेंट और ऋतिक गैंगस्टर के किरदार में होंगे.

विक्रम वेधा

सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों पर वह अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद वह फिल्म 'बंटी और बबली-2' में रानी मुखर्जी और पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में फिल्म बाहुबली स्टार प्रभास के अपोजिट होंगे. वहीं, ऋतिक की झोली में दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' और उनकी फ्रेंचाइजी की फिल्म कृष-4 है.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत की 'थलाइवी' रिलीज होगी या नहीं, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details