'जवानी जानेमन' की शूटिंग जून से होगी शुरू, पूजा बेदी की बेटी करेंगी डेब्यू
'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू नजर आएंगे और इस फिल्म के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
मुंबई: जैकी भगनानी का बैनर पूजा एंटरटेनमेंट फैमिली कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' का सहनिर्माण करने जा रहा है. सैफ अली खान का बैनर ब्लैक नाइट फिलम्स और जय सेवाकरमानी का नॉर्दर्न लाइट्स फिलम्स इसे सहयोग देगा.
जैकी ने कहा, 'इसकी शूटिंग की शुरुआत जून से होगी. इसका सफर मजेदार रहेगा. पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने 25वें साल में कदम रखा है.'
'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू नजर आएंगे और इस फिल्म के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
यह एक कॉमिक फिल्म है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक आदमी जिंदगी की कठोर वास्तविकता का सामना करता है.
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 45 दिन का होगा और इसे लंदन में शूट किया जाएगा.