मुंबई : बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. बागी 3 में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे साथ ही इस फिल्म में रितेश देशमुख ने भी एंट्री ले ली है. आपको बता दें कि रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर 2014 की एक विलेन में साथ नजर आए थे.
श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में बिजी चल रही है. जिसके बाद वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' की शूटिंग करेंगी. इस फिल्म में श्रद्धा के को-स्टार रहे रितेश देशमुख की एंट्री इस फिल्म में हो सकती है. सामने आई खबरों की मानें तो रितेश इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं.
पढ़ें-हैदराबाद एयरपोर्ट के इमर्जेंसी एग्जिट लॉक होने पर रितेश ने ट्वीट कर कहीं ये बात!...
5 साल पहले श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मोहित सुरी की फिल्म 'एक विलेन' में साथ दिखे थे. इस फिल्म में रितेश विलेन के रोल में नजर आए थे. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के सोर्स के अनुसार रितेश ने बागी की टीम को ज्वाइन कर लिया है.
Riteish Deshmukh joins Tiger and Shraddha in 'Baaghi 3' बता दें कि श्रद्धा ने बागी की पहली फिल्म में काम किया था, वहीं टाइगर इस फ्रेंचाइजी के मेन एक्टर रहे हैं. बागी की तीसरी फिल्म में रितेश की एंट्री फ्रेश रोल में हुई है. रितेश एक्शन से ज्यादा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है, पर 'एक विलेन' के बाद फैंस अब उन्हें एक्शन फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे.इस फिल्म की टीम रितेश के रोल के बारे में अभी कुछ साफ नहीं कह रही है, लेकिन खबरों के अनुसार रितेश इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ सकते है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म बागी में सुधीर बाबू ने विलेन का रोल प्ले किया था, तो वहीं इसकी दूसरी फिल्म 'बागी 2' में मनोज बाजपेयी विलेन के रोल में नजर आए थे. मनोज बाजपेयी के अलावा प्रतीक बब्बर ने भी फिल्म में ग्रे शेड प्ले किया था.