मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर ने एकयादगार तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके दिवंगत चाचा व दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और उनके दिवंगत ससुर जानेमाने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी एक साथ नजर आ रहे हैं.
करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "दो टाइगर."
ऋषि कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर के भाई हैं और मंसूर अली खान करीना के पति सैफ के पिता हैं.
करीना ने अपने चाचा ऋषि को श्रद्धांजिल स्वरूप यह तस्वीर पोस्ट की. अभिनेता का गुरुवार को निधन हो गया था.
इससे एक दिन पहले उन्होंने ऋषि और अपने पिता रणधीर की बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "दो शानदार लड़के, जिन्हें मैं जानती हूं..पापा और चिंटू अंकल."
खबरों की मानें तो ऋषि कपूर का दाह संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन के जरिए किया गया. बीते दिन मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हुआ, जिसके बाद अब अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से मरीन लाइन्स चंदनवाड़ी शमशान भूमि ले जाया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी, सैफ अली खान और करीना कपूर समेत अन्य लोगों के ने रणबीर कपूर और नीतू सिंह को सम्भाला.
इनपुट-आईएएनएस