दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि ने शेयर किया इटली का एक वीडियो, बोले- 'ऐसा अनुशासन चाहिए' - ऋषि कपूर ने शेयर किया इटली का एक वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इटली का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लॉकडाउन के दौरान भी एक आदमी सड़कों पर टहलता नजर आया. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पोस्ट के साथ ऋषि ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा अनुशासन चाहिए'.

rishi kapoor, rishi kapoor news, rishi kapoor updates, rishi kapoor shares video of italy lockdown, ऋषि कपूर, ऋषि कपूर ने शेयर किया इटली का एक वीडियो, ऋषि कपूर ने इटली लॉकडाउन का वीडियो शेयर किया
ऋषि ने शेयर किया इटली का एक वीडियो, बोले- 'ऐसा अनुशासन चाहिए'

By

Published : Mar 23, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसके प्रसार को रोकने के लिए कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. कई राज्यों में तो कर्फ्यू भी लगाया जा रहा.

इसी बीच इटली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान भी एक आदमी सड़कों पर टहलता नजर आया. लेकिन वहां सड़क पर व्यक्ति को देखते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है.

इस वीडियो को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है. ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर सब खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ऋषि ने इटली का यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है.'

Courtesy : Social Media
Courtesy : Social Media

बता दें कि वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस वाले के सामने खड़ा हुआ है, तभी पीछे से कुछ और और पुलिस वाले आते हैं और उस व्यक्ति को किक मार देते हैं, जिससे वह वहीं गिर जाता है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस वाले उसे गिरफ्तार कर लेते हैं. इटली लॉकडाउन के इस वीडियो में पुलिस के अलावा सड़कों पर और कोई भी नजर नहीं आ रहा है. वहीं, भारत में कुछ लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया, जिसे लेकर पीएम मोदी ने लोगों से अपील भी की थी.

Courtesy : Social Media
Courtesy : Social Media

बता दें कि ऋषि कपूर अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं.

वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या करीब 400 से भी ज्यादा हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित भारत में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. इसके कहर को देखते हुए भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details