Review: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर बोले दर्शक, 'रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म' - सोनम कपूर
हैदराबाद: सोनम कपूर आहूजा की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा धर ने किया है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. फैंस सोनम के किरदार की खूब सराहना कर रहे हैं. एक तरफ जहां एक यूजर ने लिखा कि ''क्या फिल्म है. प्यार को गहराई से समझने के लिए फिल्म को जरूर देखें. अनिल कपूर, जूही चावला और सभी ने स्क्रीन पर आग लगा दी."
वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूजर ने भी फिल्म में सोनम के किरदार की खूब सराहना करते हुए लिखा कि ''मैं अभी भी फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. वास्तव में बहुत खूबसूरत फिल्म है. सोनम कपूर आपके ऊपर गर्व है. फिल्म देखते हुए लास्ट में आंसू आ जाते हैं. अनिल कपूर बेहद शानदार.''
बता दें कि बुधवार रात को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की, जिसमें अरबाज खान, अक्षय कुमार और फराह खान के साथ कई सितारें मौजूद रहें. साथ ही अक्षय कुमार से फराह खान तक ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है. अक्षय कुमार ने तो लगातार कई ट्वीट भी किए हैं.
फिल्म देखने के बाद अक्षय कुमार ने लिखा- 'ब्रिलियंट'. अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला ग्रेट परफॉर्मेंस है आपकी. राजकुमार राव क्या रोल है आपका. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मैं अभी भी फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. सोनम कपूर आप एक महत्वपूर्ण विषय के साथ इतने अद्भुत तरीके से पेश आती है. Hats off to this woman!''