मुंबई :कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म "मेंटल है क्या" इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के कई पोस्टर अब तक रिलीज हो चुके हैं. वहीं फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. खबर थी कि 19 जून को मेकर्स एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं. जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
फिल्म का नया मोशन पोस्टर मंगलवार को लॉन्च किया गया. जिसमें मैसेज दिया गया- "ट्रेलर कमिंग सून." पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहीं कंगना रनौत मुंबई में आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने जा रही थीं, लेकिन यह प्लान भी कैंसिल कर दिया गया.
पढ़ें- 'किसी पर भरोसा न करें' की चेतावनी के साथ "मेंटल है क्या" का मोशन पोस्टर जारी