दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मेंटल है क्या': कैंसिल हुई ट्रेलर की रिलीज डेट, सामने आई ये बड़ी वजह - Mental Hai Kya

कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म "मेंटल है क्या" के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है. मेकर्स ने निवेदन किया है कि पहले एसोसिएशन ट्रेलर और फिल्म देख लें और फिर किसी नतीजे पर पहुंचें.

Release of Kangana-Rajkummar 'Mental Hai Kya' trailer cancelled

By

Published : Jun 19, 2019, 9:15 AM IST

मुंबई :कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म "मेंटल है क्या" इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के कई पोस्टर अब तक रिलीज हो चुके हैं. वहीं फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. खबर थी कि 19 जून को मेकर्स एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं. जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.

फिल्म का नया मोशन पोस्टर मंगलवार को लॉन्च किया गया. जिसमें मैसेज दिया गया- "ट्रेलर कमिंग सून." पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहीं कंगना रनौत मुंबई में आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने जा रही थीं, लेकिन यह प्लान भी कैंसिल कर दिया गया.

पढ़ें- 'किसी पर भरोसा न करें' की चेतावनी के साथ "मेंटल है क्या" का मोशन पोस्टर जारी

जी हां...रिपोर्ट के मुताबिक एक बड़ी वजह के चलते फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म को लेकर कई विवाद आ रहे हैं. दरअसल, डॉक्टरों ने इसके टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है. मेकर्स ने निवेदन किया है कि पहले वो ट्रेलर और फिल्म देख लें और फिर किसी नतीजे पर पहुंचें.

पढ़ें- 'मेंटल है क्या' के टाइटल पर आपत्ति को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात...

आपको बता दें कि कई लोग जहां ये आरोप लगा रहे हैं कि फिल्म मानसिक रूप से असंतुलित लोगों का मजाक उड़ाती है. वहीं सच्चाई इसके उलट है. फिल्म और इसके नाम को लेकर अब तक काफी उठापटक हो चुकी है. ऐसे में मेकर्स को इस बात का इंतजार है कि सेंसर बोर्ड से पहले उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाए उसके बाद ही वे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details