मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने फैंस को सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए से रोजाना अपडेट करती रहती हैं. वह अपने आप को बिजी रखने और फैंस को जानकारी देने के लिए नई-नई चीजें करती हैं. हाल ही में रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया. जो बेहद मजेदार है.
वीडियो में रवीना सब्जियों को साफ करती हुईं, सोफे पर कूदती हुईं, जमीन पर लेटी हुई और मेकअप लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं, बैकग्राउंड में एक गाना भी बजता हुआ सुनाई देता है.
वीडियो में उनके पेट्स (कुत्ता और बिल्ली) भी गेस्ट एपीयरेंस में उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
रवीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब सैटरडे नाइट फन, #टिकटॉक.'
Read More: रवीना टंडन ने कसा निखिल कुमारस्वामी की शादी पर तंज, बोलीं- इन बेचारों को कुछ पता ही नहीं
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं. बॉलीवुड सितारे भी घर पर ही हैं, ऐसे में वह नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इन वीडियो के जरिए से वे बता रहे हैं कि लॉकडाउन में वे समय कैसे बिता रहे हैं.
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन 'केजीएफ: चैप्टर 2' फिल्म में दिखने वाली हैं. उनके साथ संजय दत्त भी होंगे. रवीना के फैंस इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से इन दिनों फिल्मी पर्दे पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.