मुंबई: अपने एनर्जीफुल काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों लंदन में हैं. वहां के विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच उनके एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें रणवीर सिंह घुटनों के बल बैठकर एक व्हीलचेयर पर बैठी बूढ़ी महिला को गुलाब का फूल देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बदले में महिला उनके चिक पर किस करती नज़र आ रही है.
रणवीर लंदन के साउथहॉल इलाके में हैं. जहां स्थानीय फैन्स को उन्हें पहचानने में देर नहीं लगी और फैन्स की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन उन्होनें धैर्य के साथ सबसे हाथ मिलाया. यहां नेवी ब्लू सूट में रणवीर काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. उन्होनें कई फैन्स के साथ सेल्फी ली और वीडियो शूट किया. जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. साउथहॉल मुख्य रूप से भारतीय और पाकिस्तानी लंदनवासियों द्वारा बसाया गया क्षेत्र है और कुछ फैन्स को उनके आने की खुशी में जश्न मनाने हुए 'ढोल' बजाते भी देखा गया.