हैदराबाद :बॉलीवुड में इन दिनों वेकेशन सीजन चल रहा है. कोई जन्मदिन मनाने तो कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने मालदीव पहुंच रहा है. हाल ही में कुछ बॉलीवुड स्टार्स मालदीव से हॉलिडे मनाकर लौटे भी हैं, तो कई अभी भी मालदीव की टिकट कराकर निकल चुके हैं. इस बीच बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का खतरा भी मंडरा रहा है. हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा मालदीव में छुट्टी मनाकर आए थे और वहीं, कपल को करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में देखा गया था. इधर, बुधवार को अर्जुन कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है और मलाइका अरोड़ा का कोरोना टेस्ट होना है. साल खत्म होने को है और कोरोना रह-रहकर स्टार्स में दशहत पैदा कर रहा है. बावजूद इसके कपल वेकेशन पर जाना नहीं छोड़ रहे हैं. बात करेंगे उन अनमैरिड कपल की, जो इस साल मालदीव में वेकेशन पर गए थे और उनकी जो अभी गए हुए हैं.
टाइगर-दिशा
दिशा पटानी ने हाल ही में बीच की तस्वीर शेयर की है. दिशा इन दिनों अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ क्वालिटी टाइम बिताने गई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मालदीव में हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिशा रेड कलर के टू पीस में नजर आ रही हैं. साथ ही उनका ये स्टाइलिश पोज उनकी पिक्चर को परफेक्ट बना रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा क्या पोज है आपसे नजरें हट नहीं रहीं. वहीं उनके फैन ने कमेंट कर लिखा आपके जैसा कोई नहीं.
अर्जुन-मलाइका
इस साल मालदीव जाने वाले अनमैरिड कपल में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. कपल ने मालदीव से अपनी तस्वीरें साझा की थी, जिसके बाद यह मान लिया गया था, अर्जुन-मलाइका अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जा रहे हैं.
सिद्धार्थ-कियारा