दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रकुल प्रीत भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अहम भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत आज एक जानी मानी स्टार हैं, लेकिन उन्होंने भी करियर की शुरुआत में कई दिक्कतों का सामना किया. दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी और बॉडी शेमिंग के बारे में बताया.

Rakul Preet told the Struggle story, he was rejected by saying 'average'
Rakul Preet told the Struggle story, he was rejected by saying 'average'

By

Published : Dec 4, 2019, 8:01 AM IST

मुंबई : यूं तो लगभग हर कलाकार बॉलीवुड में एंट्री करना चाहता है, लेकिन मायानगरी मुंबई में आने के बाद सिल्वर स्क्रीन तक का सफर इतना आसान नहीं होता है. हर किसी को अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अहम भूमिका निभा चुकीं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत आज एक जानी मानी स्टार हैं, लेकिन उन्होंने भी करियर की शुरुआत में अपनी तरह की दिक्कतों का सामना किया है.

तमिल और तेलगु इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद अब रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं. रकुल की बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं. 'मरजावां' एक्ट्रेस रकुल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने करियर के शुरूआती दिनों के बारे में बात की.

एक इंटरव्यू में रकुल ने बॉडी शेमिंग के बारे में बात करते हुए बताया कैसे उन्हें करियर के शुरूआत में सामान्य चेहरा कहा जाता था. किसी ने मुझे कहा था- 'तुम बहुत अच्छी हो मगर दिक्कत यह है कि तुम्हारा चेहरा सामान्य है.'

पढ़ें- Life Beyond Reel: 'क्रांतिकारी' एमजीआर

रकुल ने बताया कि उन्होंने कभी भी इस तरह के कमेंट्स को खुद पर हावी नहीं होने दिया. उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आत्म-विश्वास था. उन्होंने कहा- 'आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सब मेरी तरह हों. अगर कोई मुझे पसंद नहीं करता है तो कोई बात नहीं लेकिन, मैं खुद से प्यार करती हूं. जब आप खुद से प्यार करते हो, खुद को स्वीकारते हो तो आधी लड़ाई तो आप जीत ही जाते हो.'

आपको बता दें रकुल प्रीत सिंह आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ मरजावां में नजर आईं थी. इस फिल्म में तार सुतारिया भी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details