पणजीः 50वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(आईएफएफआई) में मेगास्टार रजनीकांत होंगे 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली' अवॉर्ड से सम्मानित.
शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना देते हुए ट्वीट किया, 'इंडिया सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के सम्मान में, मैं अनाउंस करते हुए खुश हूं कि श्री एस. रजनीकांत जी को ऑइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली ऑफ #आईएफएफआई2019 के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.'
IFFI 2019: रजनीकांत को मिलेगा 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली' अवॉर्ड
मेगास्टार रजनीकांत द्वारा सिनेमा में दिए गए कभी न भुलाए जाने वाले योगदान की सराहना करते हुए 50वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(आईएफएफआई) में उन्हें 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
rajnikanth will be awarded with icon of golden jubliee iffi 2019 award
पढ़ें- शाहरुख आज अपने 54वें जन्मदिन पर पहुंचे मन्नत, फैन्स से की खास मुलाकात
रजनीकांत ने भी इस स्पेशल अवॉर्ड के लिए अपने सोशल मीडिया पर शुक्रिया कहा, अभिनेता ने शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'मैं भारतीय सरकार को इस सम्मानित अवॉर्ड के लिए शुक्रिया कहता हूं.'Last Updated : Nov 2, 2019, 8:33 PM IST