दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मेड इन चाइना' का नया गाना 'नारी नारी' रिलीज, राजकुमार-मौनी ने जमकर लगाए ठुमके - made in china new song released

अभिनेता राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर 'मेड इन चाइना' का नया गाना 'नारी नारी' रिलीज हो चुका है. गाने में राजकुमार और मौनी का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.

Courtesy: ANI

By

Published : Oct 9, 2019, 10:16 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और मौनी रॉय की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का नया गाना 'नारी नारी' रिलीज हो गया है. इस गाने में राजकुमार और मौनी जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. गाने में मौनी रॉय काफी दिलकश अंदाज में दिखाई दे रही हैं. 'नारी नारी' गाने को विशाल दादलानी, जोनिता गांधी और सचिन-जिगर ने गया है. इस गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है और लिरिक्स वायू के हैं.

पढ़ें: प्यार और जादू से भरा है मेड इन चाइना का 'सनेड़ो'

इससे पहले 'मेड इन चाइना' के दो गाने और रिलीज हो चुके हैं, जिसमें 'सनेड़ो' और 'ओढ़नी' शामिल है. इन दोनों गानों को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस सॉन्ग की शुरुआत भारी भरकम मीडिया कवरेज से होती है. सभी पत्रकार टाइगर सूप को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं. इस बीच बॉडीगॉर्ड्स से घिरे राजकुमार राव जब बाहर निकलते हैं, तो उन्हें भी मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ता है. और तब वहां से शुरू होता है 'नारी नारी' सॉन्ग.

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मिखिल मुसाले ने किया है. मुसाले को साल 2016 में फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. 'मेड इन चाइना' को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा अमायरा दस्तूर और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details