मुंबई : बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्टर राजकुमार राव ने पिछले साल फिल्म 'तुर्रम खान' पर एक साथ काम करने की घोषणा की थी. वहीं, शनिवार को राजकुमार राव के जन्मदिन पर हंसल मेहता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है.
राजकुमार को हंसल का मिला बर्थडे गिफ्ट, सामने आई 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट
हंसल मेहता ने राजकुमार राव को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट घोषणा की. यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
राजुकमार राव, नुसरता भरूचा की इस फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म यूपी के एक छोटे शहर पर आधारित सोशल कॉमिडी होगी. हंसल मेहता ने शनिवार को अपने साथ राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के साथ की एक फोटो ट्वीट की.
हंसल मेहता ने राजकुमार राव को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट घोषणा की. यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. बता दें कि राजकुमार राव और नुसरत भरूचा एक साथ पिछली बार साल 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में एक साथ दिखाई दिए थे.