मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म थलाइवा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम 'थलाइवर 167' रखा गया था, लेकिन अब इस फिल्म का नाम बदलकर 'दरबार' कर दिया गया है.
फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गदौस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में रजीकांत के चेहरे के पीछे हथकड़ी, गेट वे ऑफ इंडिया, पुलिस का कुत्ता, बेल्ट, बंदूकें और न जाने क्या-क्या चीजे नज़र आ रही हैं. फिलहाल रजनीकांत यह लुक काफी हट के है, जो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है.
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में रजनीकांत के ओपोजिट नयनतारा नजर आएंगी. नयनतारा की थलाइवा के साथ ये चौथी फिल्म है. वह इससे पहले चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में रजनीकांत के साथ काम कर चुकी हैं. 'गजनी' डायरेक्टर मुर्गदौस की रजनीकांत के साथ ये पहली फिल्म है. वहीं पेट्टा में म्यूजिक दे चुके अनिरुद्ध रविचंदर अब 'दरबार' के साथ जुड़े हैं.
इस फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू हो रही है. पोस्टर से साफ होता है कि ये फिल्म 2020 में पोंगल के वक्त रिलीज होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. इस पर रजनीकांत की टीम ने फैन्स से अपील की थी कि वह इंटरनेट पर लीक हो रही तस्वीरों को शेयर न करें और ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करें.