मुंबईः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 50वां एडिशन गोवा में होने जा रहा है और लोग इस बार फिल्म फेस्टिवल में दो सबसे बड़े मेगास्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी का अगसास करेंगे. दोनों स्टार्स आखिरी बार 2014 में फिल्म फेस्टिवल में साथ नजर आए थे.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टविटर हैंडल पर शेयर किया, 'दो सबसे बडे़ स्टार्स- रजनीकांत और अमिताभ बच्चन- इफ्फी 2019 के 50वें एडिशन में 20 नवंबर 2109 को शिरकत करेंगे... फेस्टिवल ओपनिंग में शंकर महादेवन अपनी सोलफुल आवाज सो शो का आगाज करेंगे.'
रजनीकांत, बिग बी करेंगे IFFI 2019 की शानदार शुरूआत
अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 50वें एडिशन में देश के दो बड़े सबसे सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन अपनी मौजूदगी से फेस्टिवल को सुपर शानदार बनाएंगे.
Rajinikanth Big B to grace opening ceremony of IFFI 2019
पढ़ें- IFFI 2019: रजनीकांत को मिलेगा 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली' अवॉर्ड
फेस्टिवल में मेगास्टार रजनीकांत को 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली' अवॉर्ड् से भी सम्मानित किया जाएगा. रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन को भी स्पेशल ट्रिब्यूट से नवाजा जाएगा. अमिताभ बच्चन की कुछ खास फिल्में जिनमें 'शोले', 'पीकू', 'ब्लैक', 'दीवार', 'बदला' और 'पा' शामिल हैं, वे भी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएंगी.