मुंबईः अभिनेता और डांसर राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए सेल्फ-क्वारंटाइन शुरू करने जा रहे हैं. और इस बीच कोई भी रिश्तेदार उनके घर पर न आए!
'स्ट्रीट डांसर 3डी' अभिनेता ने अपने देसी अंदाज में सभी रिश्तेदारों को कोरोना से बचने के लिए घर में रहने की सलाह दी.
अभिनेता ने जाली वाले घर की तस्वीर साझा करते हुए बताया, 'मैं सेल्फ-क्वारंटाइन में हूं, प्लीज कोई भी घर न आए, जब मैं यह खत्म करूंगा तो आपको बता दूंगा, मैं स्टेट्स पर पोस्ट लिख दूंगा. शुक्रिया. राघव जुयाल.'
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'कोई भी हो घर मत आना, थोड़े दिन बाद मिलते हैं.'
पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ के केजीएमयू में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
अभिनेता ने अपने अगले दो पोस्ट में सेल्फ-क्वारंटाइन का महत्व समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि हम सभी समझदार हैं तो इसमें कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है.
डांसर ने साझा किए गए वीडियो में कहा, 'यह मेरे लिए, आपके लिए, हमारे लिए, हमारे समाज के लिए जरूरी है, तो कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है, सब समझदार हैं, तो घर में रहिए, और दाल चावल खाइए.'
राघव के अलावा लगभग पूरा बॉलीवुड आइसोलेशन में जी रहा है. इनमें दीपिका पादुकोण, सलमान खान, उर्वशी रौतेला, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन आदि के नाम प्रमुख हैं.
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है और महेश भट्ट, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स ने इस विचार का समर्थन करते हुए लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की है.