मुंबईः लॉकडाउन की वजह से पहले ही कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अटक गई है. करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को थिएटर की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है. इनमें आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर 'घूमकेतू' जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं.
14 मई 'गुलाबो सिताबो' की ओटीटी रिलीज की खबर आने के बाद आईनॉक्स थिएटर ने एक प्रेस रिलीज जाहिर करके निर्माताओं से इस मुश्किल वक्त में सिनेमाघरों को सपोर्ट करने की अपील की थी.
अब एक और बड़े थिएटर समूह पीवीआर ने भी ऐसी ही प्रेस रिलीज जारी की है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई प्रेस रिलीज में कहा गया, 'पीवीआर में हम मानते हैं कि दर्शकों को एक फिल्मकार की मेहनत दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें फिल्म थिएटर में दिखाई जाए. ऐसा कई दशकों से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रहा है. कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. लेकिन हमें विश्वास है कि जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो सिनेमा के दीवानों को थिएटर जाकर फिल्में देखने का मन जरूर होगा.'