दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आईनॉक्स के बाद पीवीआर ने भी निर्माताओं से की अपील, 'थिएटर खुलने का करें इंतजार' - शकुंतला देवी

'गुलाबो सिताबो' की रिलीज के बाद शूजित सिरकार पर निशाना साधते हुए आईनॉक्स ने प्रेस रिलीज जारी करके निर्माताओं से सिनेमाघरों को खुलने का इंतजार करने को कहा था. अब पीवीआर ने भी ऐसी ही अपील की है.

PVR on films digital release, ETVbharat
आईनॉक्स के बाद पीवीआर ने भी निर्माताओं से की अपील, 'थिएटर खुलने का करें इंतजार'

By

Published : May 16, 2020, 4:14 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन की वजह से पहले ही कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अटक गई है. करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को थिएटर की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है. इनमें आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर 'घूमकेतू' जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं.

14 मई 'गुलाबो सिताबो' की ओटीटी रिलीज की खबर आने के बाद आईनॉक्स थिएटर ने एक प्रेस रिलीज जाहिर करके निर्माताओं से इस मुश्किल वक्त में सिनेमाघरों को सपोर्ट करने की अपील की थी.

अब एक और बड़े थिएटर समूह पीवीआर ने भी ऐसी ही प्रेस रिलीज जारी की है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई प्रेस रिलीज में कहा गया, 'पीवीआर में हम मानते हैं कि दर्शकों को एक फिल्मकार की मेहनत दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें फिल्म थिएटर में दिखाई जाए. ऐसा कई दशकों से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रहा है. कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. लेकिन हमें विश्वास है कि जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो सिनेमा के दीवानों को थिएटर जाकर फिल्में देखने का मन जरूर होगा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ये कहने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रोड्यूसर्स के अपनी फिल्मों को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की बात पसंद नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने तक रोके रखने की रिक्वेस्ट पर विचार करेंगे.'

हालांकि फिल्म निर्माता कुणाल कोहली थिएटर मालिकों के इस रिएक्शन पर नाराज भी हुए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में गुस्से के साथ हिसाब-किताब पूछ लिया.

उन्होंने लिखा, 'आईनॉक्स बताए कि उनके राजस्व का कितना प्रतिशत टिकट बिक्री बनाम खाद्य-पेय है. खाद्य-पेय की बिक्री टिकट की सेल पर आधारित है. कोई भी खाने के लिए थिएटर नहीं जाता है. महामारी के दौरान निर्माताओं की आलोचना करने से पहले इस बिक्री से होने वाली कमाई का रेवेन्यू शेयर किया जाए.'

पढ़ें- निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने की पूरी आजादी है : गोल्डी बहल

निर्माता गोल्डी बहल ने भी शूजित सिरकार का समर्थन किया और 'गुलाबो सिताबो' के डिजिटल रिलीज पर कहा कि निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने का माध्यम को चुनने की आजादी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details