दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस को जन्मदिन की बधाई दी

प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अपनी सासू मां डेनिस जोनस को पहली बार बर्थडे विश किया. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से मां को प्यार भरा बर्थडे विश किया.

Priyanka-Nick

By

Published : Jul 13, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को इस साल शादी के बंधन में बंधे काफी समय हो चुका है. अब प्रियंका जोनस परिवार के साथ रह रही हैं. निक के माता-पिता डेनिस जोनस और केविन पॉल जोनस के साथ भी प्रियंका का एक मजबूत बंधन है.

अपनी सास के जन्मदिन पर, प्रियंका ने प्यार भरी शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस और निक जोनस के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मदर-इन-लव. लव यू लोड ममा जी. विशिंग यू बेस्ट द डे !!!'

प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस को जन्मदिन की बधाई दी

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने ब्राउन कलर का ड्रेस पहना है. पति निक जोनस और सास डेनियल जोनस के साथ पोज देती हुई वह खूबसूरत लग रही हैं. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मॉय अमेंजिंग मदर' लव यू मॉम ... कान्ट वेट टू सेलीब्रट यू इन परसन सून.

प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस को जन्मदिन की बधाई दी
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में जो जोनसऔर सोफी टर्नर की शादी के लिए फ्रांस में थीं. दिसंबर 2018 में अपनी शादी के बाद से, निक और प्रियंका अपने रिश्ते को समय देने में व्यस्त हैं. फिलहाल काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को शोनाली बोस की द स्काई इज़ पिंक की रिलीज़ का इंतजार है. यह फिल्म आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. द स्काई इज़ पिंक 11 अक्टूबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है. उसके स्टारर फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details