नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को इस साल शादी के बंधन में बंधे काफी समय हो चुका है. अब प्रियंका जोनस परिवार के साथ रह रही हैं. निक के माता-पिता डेनिस जोनस और केविन पॉल जोनस के साथ भी प्रियंका का एक मजबूत बंधन है.
प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस को जन्मदिन की बधाई दी
प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अपनी सासू मां डेनिस जोनस को पहली बार बर्थडे विश किया. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से मां को प्यार भरा बर्थडे विश किया.
अपनी सास के जन्मदिन पर, प्रियंका ने प्यार भरी शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डेनिस जोनस और निक जोनस के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मदर-इन-लव. लव यू लोड ममा जी. विशिंग यू बेस्ट द डे !!!'
इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने ब्राउन कलर का ड्रेस पहना है. पति निक जोनस और सास डेनियल जोनस के साथ पोज देती हुई वह खूबसूरत लग रही हैं. निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मॉय अमेंजिंग मदर' लव यू मॉम ... कान्ट वेट टू सेलीब्रट यू इन परसन सून.