दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका और निक ने ली कुकिंग क्लास

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिलहाल फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं और ये दोनों हम सभी को खूब कपल गोल्स भी दे रहे हैं. प्रियंका और निक ने पेरिस में हुई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के बाद अपनी छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया था.

Priyanka-Nick Set Couple Goals, attend cooking class

By

Published : Jul 6, 2019, 4:33 PM IST

रोम : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति व अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ने इटली में अपनी डेट नाइट के एक हिस्से के रूप में साथ में कुकिंग क्लास ली. निक ने दोनों की डेट नाइट की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अजब सी डेट नाइट कुकिंग." एक वीडियो में प्रियंका अपने हाथ में वाईन का ग्लास पकड़े हुए स्टोव पर रखे पैन में पास्ता सॉस को चम्मच से चलाते नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में प्रियंका यह कहते दिख रही हैं कि उन्हें कुकिंग नहीं आती है, लेकिन अगर उन्हें सिखाने के लिए उनके पास शेफ है तो उन्हें लगता है कि वह कर सकती हैं. प्रियंका ने यह भी बताया कि निक के पास रहने से अच्छा लगता है ताकि वह देख सके कि वह कम से कम कोशिश तो कर रही है.

पढ़ें- प्रियंका ने कहा अमेरिका को 'शुक्रिया', शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

एक अन्य वीडियो में निक पास्ता बनाते दिख रहे हैं. यहां कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं जिसे ये दोनों खुद के बनाए हुए पास्ता शीट्स के साथ खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं.

पिछले सप्ताह प्रियंका और निक पेरिस में जो जोनस और सोफी टर्नर की दूसरी शादी में शामिल हुए थे और अब इन दोनों ने अपनी छुट्टियों को बढ़ा ली है. काम की बात करे तो प्रियंका आने वाले समय में 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details