रोम : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति व अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ने इटली में अपनी डेट नाइट के एक हिस्से के रूप में साथ में कुकिंग क्लास ली. निक ने दोनों की डेट नाइट की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अजब सी डेट नाइट कुकिंग." एक वीडियो में प्रियंका अपने हाथ में वाईन का ग्लास पकड़े हुए स्टोव पर रखे पैन में पास्ता सॉस को चम्मच से चलाते नजर आ रही हैं.
प्रियंका और निक ने ली कुकिंग क्लास
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिलहाल फ्रांस में छुट्टियां मना रहे हैं और ये दोनों हम सभी को खूब कपल गोल्स भी दे रहे हैं. प्रियंका और निक ने पेरिस में हुई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी के बाद अपनी छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया था.
Priyanka-Nick Set Couple Goals, attend cooking class
पढ़ें- प्रियंका ने कहा अमेरिका को 'शुक्रिया', शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
एक अन्य वीडियो में निक पास्ता बनाते दिख रहे हैं. यहां कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं जिसे ये दोनों खुद के बनाए हुए पास्ता शीट्स के साथ खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं.