दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने शेयर की नई तस्वीरें, बनीं 'ब्लू जीन बेबी'

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कैजुअल वेयर में नजर आ रही हैं. अपने इस पोस्ट में प्रियंका ने खुद को 'ब्लू जीन बेबी' बता रहीं हैं.

Priyanka Chopra is 'blue jean baby'
प्रियंका ने शेयर की नई तस्वीर, बनीं 'ब्लू जीन बेबी'

By

Published : Dec 14, 2020, 7:02 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कैजुअल वेयर में नजर आ रही हैं. अपने इस पोस्ट में प्रियंका ने खुद को 'ब्लू जीन बेबी' बता रहीं हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में प्रियंका को व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में देखा जा सकता है. अपने इस लुक को अभिनेत्री ने पाऊडर ग्रे बूट्स और बेसिक मेकअप के साथ पूरा किया है.

कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है, "ब्लू जीन बेबी."

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह जर्मन फिल्म 'टैक्स्ट फॉर यू' की रीमेक है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह सोफी क्रैमर के नॉवेल पर आधारित है.

फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मंगेतर को खोने के बाद, उसके पुराने मोबाइल नंबर पर रोमांटिक टेक्स्ट भेजना शुरू कर देती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह पता चलता है कि फोन नंबर किसी दूसरे आदमी के पास होता है जो खुद भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहा होता है. फिल्म फिर नई कहानी के साथ आगे बढ़ती है

फिल्म में प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन नजर आने वाले हैं, जो हिट सीरीज 'आउटलैंडर' में अपने किरदार और इसके निर्माता के तौर पर मशहूर हैं.

पढ़ें : रणवीर से लेकर द रॉक तक, प्रियंका के बारे में उनके को-स्टार क्या सोचते हैं

आखिरी बार प्रियंका बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम और रोहित शराफ ने मुख्य भूमिका अदा की थी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details