हैदराबाद : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं. प्रियंका और निक जोनास को सरोगेसी के जरिए संतान सुख मिला है. अब प्रियंका चोपड़ा अपने मदरहुड को इन्जॉय कर रही हैं. मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा पहली बार सोशल मीडिया पर आई हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 22 जनवरी को सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं, जिसकी गुडन्यूज कपल ने सोशल मीडिया पर दी थी.
अब मां बनने के बाद प्रियंका ने पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रियंका की ये फोटोज देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिरर सेल्फी शेयर की हैं, जिसमें वह कार में बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'लाइट सही महसूस करती हैं'. पहली फोटो में प्रियंका के चेहरे पर ग्लो साफ झलक रहा है. वहीं दूसरी फोटो में वह शेड्स लगाकर पोज देती नजर आ रही हैं.
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स