हैदराबाद : अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बडे़ मियां-छोटे मियां' का एलान हुआ था और उनके फैंस के चेहरे पर 36 इंच की स्माइल आ गई थी. अब अक्षय के फैंस के लिए फिर से खुशखबरी है, क्योंकि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के चार ग्रैंड मोशन पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. पृथ्वीराज' से सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिनमें इन स्टार्स के फर्स्ट लुक जारी किए गये हैं.
बता दें, 'पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में 10 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार ने भी इन सभी चार मोशन पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. फिल्म पहले इस साल जनवरी में कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े सिनेमाघरों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी और फिल्म की रिलीजिंग डेट को अनिश्चित समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था.