दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की आ गई नई रिलीज डेट, जानें कब देगी दस्तक - पृथ्वीराज नई रिलीज डेट का एलान

अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. काफी समय से अटकी फिल्म 'पृथ्वीराज' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. साथ ही पृथ्वीराज' से सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है

prithviraj
अक्षय कुमार

By

Published : Feb 10, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 4:35 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बडे़ मियां-छोटे मियां' का एलान हुआ था और उनके फैंस के चेहरे पर 36 इंच की स्माइल आ गई थी. अब अक्षय के फैंस के लिए फिर से खुशखबरी है, क्योंकि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के चार ग्रैंड मोशन पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. पृथ्वीराज' से सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिनमें इन स्टार्स के फर्स्ट लुक जारी किए गये हैं.

बता दें, 'पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में 10 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार ने भी इन सभी चार मोशन पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. फिल्म पहले इस साल जनवरी में कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े सिनेमाघरों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी और फिल्म की रिलीजिंग डेट को अनिश्चित समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था.

बता दें, अब अक्षय की पीरियड ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चार मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें संजय दत्त के किरदार का नाम 'काका कान्ह' है. वहीं, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म में कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता के किरदार में होंगी.

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, पृथ्वीराज चौहान के अहम रोल में होंगे. वहीं, सोनू सूद पृथ्वीराज चौहान के मित्र और राजकवि चंदबरदाई का किरदार निभाते दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो FLOWER नहीं FIRE है, देखा क्या?

Last Updated : Feb 10, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details