मुंबई : वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992: The Harshad Mehta) में निभाई भूमिका से रातों रात स्टार बने अभिनेता प्रतीक गांधी (Actor Prateek Gandhi) का कहना है कि उन्होंने नई परियोजनाओं के लिए इस सीरीज की सफलता के दबाव को उत्साह में बदला.
दर्शकों का मिला प्यार
दस वर्षों से अधिक समय से गुजराती फिल्म और रंगमंच क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहे अभिनेता ने कहा कि हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शो की सफलता के बाद उन्हें नेक इरादे वाले लोगों से कई सुझाव मिले. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में, जब 'स्कैम' रिलीज हुई और इसे तुरंत सफलता मिलने लगी, तो मैंने दबाव महसूस किया. हर कोई मुझसे कहता रहा कि मेरा अगला कदम मेरे करियर का फैसला करेगा और मुझे सोच समझकर अगला कदम उठाना होगा.'
ये भी पढे़ं : शादी होते ही इन 5 एक्ट्रेसेस ने दी थी गुडन्यूज, इस साल मां बन जाएगी ये एक्ट्रेस !
दबाव नहीं लेता
गांधी ने कहा, 'लेकिन जब मैंने इसके बारे में सोचा, तो मुझे एहसास हुआ कि इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. मैं अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा और मुझे आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका दिखाई देता है. मैं अपनी नई परियोजनाओं के लिए दबाव को उत्साह में बदलता रहा.'