हैदराबाद :अभिनेता प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. अभिनेता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की.
अभिनेता ने फिल्म के पोस्टर को शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, 'सलार के रिलीज डेट को शेयर कर के खुशी मिल रही है.14 अप्रैल 2022 को आपसे सिनेमाघरों में मिलता हूं.'
पढ़ें : प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का टीजर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज
प्रभास इस फिल्म में डार्क शेड में नजर आएंगे. फिल्म में श्रुति हसन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का मुहूर्त इस साल जनवरी में हुआ था.