दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास स्टारर 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को होगी रिलीज

प्रभास स्टारर 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. प्रभास ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

Prabhas's 'Salaar' to release on 14 April, 2022
प्रभास स्टारर 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को होगी रिलीज

By

Published : Mar 1, 2021, 5:21 PM IST

हैदराबाद :अभिनेता प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. अभिनेता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की.

अभिनेता ने फिल्म के पोस्टर को शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, 'सलार के रिलीज डेट को शेयर कर के खुशी मिल रही है.14 अप्रैल 2022 को आपसे सिनेमाघरों में मिलता हूं.'

पढ़ें : प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का टीजर हुआ ​​​​​​​आउट, इस दिन होगी रिलीज

प्रभास इस फिल्म में डार्क शेड में नजर आएंगे. फिल्म में श्रुति हसन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का मुहूर्त इस साल जनवरी में हुआ था.

श्रुति ने भी इस फिल्म के पोस्टर को पोस्ट किया और फिल्म के कास्ट और टीम को टैग किया. फिल्म में संगीत रवि बसरूर ने दिया है.

इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसके निर्माता होमबले फिल्म्स के विजय किरगंदुर हैं.

पढ़ें : प्रभास, सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई शुरू

अभिनेता हालांकि इससे पहले फिल्म राधेश्याम में नजर आने वाले हैं. यह 30 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details