दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

प्रभास के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था. जो कि अब खत्म हुआ. जी हां, एक्टर की अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है, जिसका टाइटल 'राधेश्याम' है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है. जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

prabhas and pooja next film titled radhe shyam
प्रभास की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

By

Published : Jul 10, 2020, 4:58 PM IST

हैदराबाद : साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म का इंतजार उनके दुनियाभर के फैंस को बहुत बेसब्री से था. जिसकी घोषणा हो चुकी है.

'राधेश्याम' नामक यह फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित इस फिल्म से आज प्रभास और पूजा हेगड़े के पहले लुक को भी रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म के पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं.

'राधेश्याम' एक बड़े बजट की फिल्म है और यह साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जो फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत अच्छी खबर है.

प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मेरे प्रशंसकों, यह आपके लिए है. उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी."

यूवी क्रिएशंस से प्रमोद कहते हैं, "यह हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है कि हमनें अपने अगले प्रोजेक्ट राधेश्याम से प्रभास और पूजा हेगड़े के बहुप्रतीक्षित पोस्टर को रिलीज कर दिया है. प्रभास के साथ काम करना हमेशा मजेदार और समृद्ध रहा है."

वह आगे कहते हैं, हमें हमारे पिछले प्रोजेक्ट 'साहो' के बाद भूषण कुमार और टी-सीरीज की टीम के साथ फिर से काम करके खुशी महसूस हो रही है, जिसे सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.

टी-सीरीज से भूषण कुमार कहते हैं, "'साहो' के लिए प्रभास और यूवी क्रिएशंस की टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था, हम एक बहुभाषी फिल्म के साथ अपने प्रोडक्शन का अधिक विस्तार कर सकते हैं. जब हमारे फिर से एक साथ काम करने की बात आई, तो इसके लिए 'राधेश्याम' एकदम सही विकल्प लगा. इस फर्स्ट लुक लॉन्च के साथ हम फिल्म से प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री की एक झलक साझा कर रहे हैं."

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सुशांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

प्रभास अभिनीत इस फिल्म में पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी.

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वासी और प्रमोद ने किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details